होम / Commercial LPG Cylinder Price Slash : कामर्शियल सिलेंडर के दाम 83.5 रुपए घटे

Commercial LPG Cylinder Price Slash : कामर्शियल सिलेंडर के दाम 83.5 रुपए घटे

• LAST UPDATED : June 1, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Commercial LPG Cylinder Price Slash, नई दिल्ली : आज से होटल और रेस्तरांओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 83.5 रुपए की कटौती की गई है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम भी सात प्रतिशत घटाए गए हैं। यह लगातार तीसरा महीना है जबकि वाणिज्यिक एलपीजी के दाम घटे हैं।

1 अप्रैल और 1 मई को घटी थी पहले कीमतें

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अब राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर का दाम 1,856.5 रुपए से घटकर 1,773 रुपए रह गया है। इससे पहले एक अप्रैल को 19 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 91.5 रुपए और 1 मई को 171.5 रुपए घटाया गया था। तीन बार की कटौती के बाद एक मार्च से सिलेंडर की कीमतों में 350.5 रुपए की बढ़ोतरी की लगभग पूरी भरपाई हो गई है।

घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 1,103 रुपए पर कायम रखा गया है। इससे पहले घरेलू एलपीजी का दाम एक मार्च को 50 रुपये बढ़ाया गया था। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां… इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने के औसत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।

इसी के साथ विमान ईंधन एटीएफ के दाम सात प्रतिशत घटाए गए

दिल्ली में अब जेट ईंधन का दाम 6,632.25 रुपए प्रति किलोलीटर कम होकर 89,303.09 रुपए प्रति किलोलीटर रह गया है। विमान ईंधन कीमतों में यह लगातार चौथी मासिक कटौती है। इससे पहले 1 मार्च को कीमतों में चार प्रतिशत (4,606.50 रुपए प्रति किलोलीटर), एक अप्रैल को 8.7 प्रतिशत (9,400.68 रुपए प्रति किलोलीटर) और एक मई को 2.45 प्रतिशत (2,414.25 रुपए प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी।

यह भी पढ़ें : Bambiha Gang : जानिए बंबीहा गैंग के बारे में, ये है पूरी कहानी

Tags: