होम / Sunflower MSP Price Issue : किसानों ने किया जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम

Sunflower MSP Price Issue : किसानों ने किया जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम

• LAST UPDATED : June 6, 2023
  • सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर करने की मांग

  • कुरुक्षेत्र में किसानों का गुस्सा उफान पर

India News (इंडिया न्यूज), Sunflower MSP Price Issue, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला कुरुक्षेत्र में किसानों ने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया है। जी हां, सूरजमुखी की खरीद एमएसपी पर करने की मांग को लेकर किसान शाहाबाद-मारकंडा में जीटी रोड पर बैठ गए हैं। वहीं हालात को देखकर पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। टकराव के आसार देख पुलिस ने थ्री लेयर सिक्योरिटी की भी तैनाती कर दी है।

जब तक मांग पूरी नहीं होगी जाम जारी रहेगी : चढ़ूनी

वहीं प्रदर्शन की अगुआई कर रहे किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि जब तक हमारी सूरजमुखी को MSP पर खरीदने की मांग पूरी नहीं होती, तब तक नेशनल हाईवे जाम रहेगा। इस बारे में पहले भी बैठक हुई थी लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। चढ़ूनी ने कहा कि प्रशासन से बातचीत हो रही है, लेकिन सरकार के जवाब देने की वजह से वह भी बेबस है।

सरकार को 2 जून को जाम की दी थी सूचना

आज जो जाम लगाया गया है इस बारे में सरकार को 2 जून को चेतावनी दी, लेकिन DC शांतनु शर्मा और SP सुरेंद्र सिंह महापंचायत में पहुंचे। उन्होंने किसानों के प्रतिनिधि मंडल को सरकार के साथ बातचीत के लिए अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ भेजा था, मगर सरकार से बैठक साथर्क नहीं रही थी।

आखिर क्या है एमएसपी खरीद का मामला

आपको बता दें कि सरकार सूरजमुखी को भावांतर योजना के तहत खरीदने को तैयार है, मगर किसानों की मांग है कि इस योजना से किसानों का प्रति क्विंटल 1000 से अधिक का नुकसान हो रहा है। इसलिए फसल की MSP पर खरीद कराई जाए।

यह भी पढ़ें : Operation Blue Star Anniversary : ऑपरेशन ब्लू स्टार क्या है, जानिए पूरा इतिहास

यह भी पढ़ें : Punjab University Issue Updates : नहीं सिरे चढ़ी वार्ता, पंजाब सीएम ने साफ किया मना

यह भी पढ़ें : Accident in Sonipat : कार रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिरी, 2 की मौत

Tags: