होम / Anurag Thakur on Wrestlers : केंद्र पहलवानों से बातचीत करने को तैयार : अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur on Wrestlers : केंद्र पहलवानों से बातचीत करने को तैयार : अनुराग ठाकुर

• LAST UPDATED : June 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Anurag Thakur on Wrestlers, नई दिल्ली : पहलवानों के बारे में केंद्र सरकार ने कहा है कि वह पहलवानों के साथ बातचीत करने को तैयार है। सरकार की ओर से उन्हें बात करने के लिए आमंत्रित किया गया है जिससे आंदोलन खत्म होने की उम्मीद लगाई जा सकती है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर बताया कि सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों को लेकर चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है।

यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी

अनुराग ठाकुर ने इससे पहले मंगलवार को कहा था कि बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी। बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों के विरोध के बारे में पूछे जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि खेल और खिलाड़ी सरकार की प्राथमिकता हैं।

पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही

केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए पहले ही एक समिति का गठन कर चुकी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आरोप पत्र भी दायर किया जाएगा और निष्पक्ष जांच की जाएगी।

बृजभूषण पर ये हैं 4 बड़े आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित पहलवानों ने शिकायत में कहा कि आरोपी बृजभूषण ने सांस लेने के पैटर्न के बहाने उनके पास पहुंचे और उन्होंने उनकी छाती, जांघ, कंधे को पेट टच किया। एफआईआर में दूसरा आरोप है 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह एक रेस्तरां में था। जहां कथित तौर पर उन्होंने उसके पेट और की छाती को छुआ। जिसके कारण महिला काफी सदमे में रही।

वहीं एक महिला रेसलर ने शिकायत में कहा कि 2019 में वह एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी तो बृजभूषण सिंह ने उसकी छाती और पेट पर हाथ लगाकर उसका शोषण किया। एफआईआर में एक महिला रेसलर ने यह भी बताया कि 2018 में सांसद ने उसे काफी देर तक कसकर गले लगाए रखा। उसने खुद को बृजभूषण के चंगुल से छुड़ाया।

यह भी पढ़ें : Sonipat Road Accident : बुजुर्ग दंपति की सड़क हादसे में मौत, 6 साल का पौता भी जख्मी

यह भी पढ़ें : Punjab University Issue Updates : नहीं सिरे चढ़ी वार्ता, पंजाब सीएम ने साफ किया मना

Tags: