India News (इंडिया न्यूज), Manipur violence, इंफाल : मणिपुर की राजधानी इंफाल में हिंसक भीड़ द्वारा 3 लोगों को जिंदा जला दिए जाने की घटना सामने आई है। मालूम हुआ है कि जिन लोगों को जलाया गया है, उसमें मां-बेटा भी शामिल हैं। वारदात को भीड़ ने उस समय अंजाम दिया जब इलाज कराने के लिए वे एंबुलेंस से जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार मणिपुर में हालात सही नहीं चल रहे। इसी बीच एक गाड़ी में कुछ लोग इलाज कराने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में भीड़ ने उन हमला कर दिया। इतना ही नहीं, गाड़ी में आग भी लगा दी। तुरंत पुलिस जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को केवल गाड़ी राख से केवल हड्डियां ही मिलीं।
हिंसक भीड़ ने जिन लोगों को मारा है उनमें मां मीना हैंगिंग, उसका बेटा टॉन्सिंग हैंगिंग (7) और उनकी एक रिश्तेदार लिडिया लौरेम्बम शामिल है। वहीं बता दें कि 5 जून को भी सेरौ पुल के पास कुछ लोगों ने एक जिप्सी में आग लगा दी थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। यह रविवार की घटना सबसे बुरी थी। शव जले हुए थे। राख में केवल हड्डियाँ ही मिली थीं।
यह भी पढ़ें : Manipur Violence : कुकी समुदाय के सदस्यों ने अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया