होम / Coronavirus Live Updates : 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं, केस आए 214

Coronavirus Live Updates : 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं, केस आए 214

• LAST UPDATED : June 7, 2023
  • देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,831 हुई

India News (इंडिया न्यूज), Coronavirus Live Updates, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 214 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,92,094 हो गई है, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,001 से घटकर 2,831 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 5,31,884 पर स्थिर है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी 2,831 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी तक कुल 4,44,57,379 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,67,13,866 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

कोरोना की रफ्तार पर एक नजर

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Opposition on Farmers Issues : कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

यह भी पढ़ें : Sunflower MSP Price Issue : किसानों ने किया जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT