होम / Rakesh Tikait on Farmers Lathicharge : ऐसा पहली बार हुआ जब किसानों पर MSP को लेकर लाठीचार्ज हुआ : राकेश टिकैत

Rakesh Tikait on Farmers Lathicharge : ऐसा पहली बार हुआ जब किसानों पर MSP को लेकर लाठीचार्ज हुआ : राकेश टिकैत

• LAST UPDATED : June 7, 2023

इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait on Farmers Lathicharge, चंडीगढ़ : हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद MSP पर करने को लेकर किसानों का बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में किसानों पर किए गए अत्याचार का नेता राकेश टिकैत ने कड़ा विरोध जताया। इससे पहले मंगलवार को किसानों पर हुए लाठीचार्ज-गिरफ्तारी के विरोध में रोहतक में आज पुलिस-किसानों में झड़प हुई। वहीं करनाल में किसानों को उस समय पुलिस ने हिरासत में लिया जब वे हाईवे जाम करने जा रहे थे। बता दें कि कुरुक्षेत्र पुलिस ने इस मामले में 23 नामजद किसानों तथा 80 किसानों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, नेशनल हाईवे एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा आदि के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

टिकैत ने किसानों से की बातचीत

करनाल पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि किसानों पर MSP को लेकर लाठीचार्ज हुआ हो। अब देश में दिल्ली से बड़ा आंदोलन MSP पर होगा। कुरुक्षेत्र में आगामी रणनीति बनाकर इसका ऐलान किया जाएगा। किसानों पर हुए लाठीचार्ज की घटना को लेकर किसानों के साथ रणनीति बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत कुरुक्षेत्र जाते हुए रास्ते में करनाल लेक पर रुके थे जहां उन्होंने किसान नेता रतन मान की अगुवाई में मौके पर मौजूद किसानों से आगामी रणनीति को लेकर बातचीत की।

सरकार को 10 दिन पहले ही दे दी थी चेतावनी

किसानों को कहना है कि कुरुक्षेत्र की घटना पूरी तरह गलत हुई है क्योंकि किसानों ने इसके लिए सभी जिला मुख्यालय पर उपायुक्त के माध्यम से 10 दिन पहले ही सरकार को सूचना दे दी थी। किसानों की फसल पककर तैयार होने के बाद फसल मंडियों में पहुंच गई बावजूद इसके उनका कोई भी खरीददार नहीं है, ऐसे में किसानों को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।

सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी हुई

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है, किसान नेता राकेश टिकैत ने साथ ही कहा कि ये देश के हालात कोरिया जैसे हो रहे हैं जहां दिन ब दिन माहौल खराब होता जा रहा है, वहीं टिकैत ने पहलवानो के आंदोलन पर कहा कि आगे की रणनीति चल रही है। पंचायत भी होगी और बैठक भी होती रहेगी।

Tags: