होम / Pakistan Border Heroine Smuggling : पंजाब बॉर्डर पर 37 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी

Pakistan Border Heroine Smuggling : पंजाब बॉर्डर पर 37 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी

• LAST UPDATED : June 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Border Heroine Smuggling, चंडीगढ़ : पाकिस्तानी तस्करों द्वारा पंजाब बॉर्डर पर मादक पदार्थ भेजने का सिलसिला थम नहीं रहा। आए दिन यहां ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। आज फिर पाकिस्तान द्वारा एक नापाक कोशिश की गई। बता दें कि ड्रोन के माध्यम से रात के समय घुसपैठ का प्रयास किया गया। जवानों ने पाकिस्तान द्वारा फेंकी गई 37 करोड़ की हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीएसफ के जवानों को यहां ड्रोन की आवाज सुनाई दी तो तुरंत जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी शुरू कर दी और इसी दौरान एक बड़ा पैकेट नीचे आ गिरा। जवानों ने जब पैकेट को खोला तो उसमे करोड़ों रुपए की हेराइन बरामद हुई। BSF के जवानों ने तुरंत इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी।

बॉर्डर के गांव राय के खेतों में मिला मादक पदार्थ का पैकेट

आपको बता दें कि जिस पैकेट में करोड़ों रुपए का मादक पदार्थ मिला है वह गांव राय के खेतों में मिला। इस पैकेट को पीली टेप बांधा हुआ था। जवानों को इस पैकेट में से 5 छोटे पैकेट मिले हैं। भार करने पर इनका भार कुल 5.25 किलो निकला। जिसकी अंतराष्ट्रीय स्तर पर वैल्यू लगभग 37 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

मालूम रहे कि बीते दिनों भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक कथित पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद मार गिराया था। बीएसएफ के प्रवक्ता ने  बताया कि एक अलग घटना में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन में एक अन्य पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई 2 किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT