India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bridge Pillar, बिहार : बिहार के जिला रोहतास में सोन नदी पर बने पुल के दो पिलरों के बीच फंसे 11 साल के बच्चे रंजन को रेस्क्यू के बाद निकाल तो लिया गया है लेकिन उसकी मौत हो गई है। बता दें कि उसे 25 घंटे के ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला जा सका। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा गया जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार की सुबह पिलरों में फंसे बच्चे तक बांस की मदद से खाना पहुंचाया गया था। पाइप से ऑक्सीजन दी गई। पहले पिलर में तीन फीट चौड़ा सुराख किया गया, रेस्क्यू में फिर दिक्कत आ गई। बाद में फिर स्लैब तोड़कर शाम 5 बजे तक बच्चा निकाला जा सका।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 3 अफसर और 35 जवानों ने बच्चे को बचाने के लिए लगभग 25 घंटे तक रेस्क्यू चलाया लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर द। उसे बुधवार सुबह 11 बजे पिलर के गैप में देखा गया था। शाम 4 बजे से उसका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था।
Pakistan Border Heroine Smuggling : पंजाब बॉर्डर पर 37 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी