India News (इंडिया न्यूज), Coal Mine Collapses, झारखंड : जिला धनबाद में अवैध खनन के दौरान एक धंस गई जिसमें तीन लोगाें की मौत हो गई जबकि अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी है। बता दें कि झारखंड के भौरा कोलियरी क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध खनन के दौरान एक खदान धंसी है जिसमें 3 लोग अकाल मौत मारे गए और कई अन्य लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका है।
घटना यहां से करीब 21 किलोमीटर दूर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के भौरा कोलियरी क्षेत्र में सुबह साढ़े 10 बजे हुई। धनबाद के सिंदरी इलाके के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अभिषेक कुमार ने कहा कि घटना में मारे गए लोगों और खदान में फंसे लोगों की वास्तविक संख्या का अनुमान तभी लग पाएगा, जब बचावकर्मी पीड़ितों का पता लगा लेंगे।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कई स्थानीय ग्रामीण अवैध खनन में लगे हुए थे, जब खदान धंसने की घटना हुई।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘‘स्थानीय लोगों की मदद से मलबे से तीन लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भौरा थाने के निरीक्षक बिनोद ओरांव ने कहा कि बचाव अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें : Robbery in Ludhiana : बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बना 7 करोड़ रुपए लूटे