-
कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं, सभी कांग्रेस की मजबूती के लिए कर रहे हैं काम
India News (इंडिया न्यूज़), Deepak Babariya, चंडीगढ़: प्रदेश कांग्रेस में संगठन को मजबूती देने के लिए अब कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की जगह कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया हरियाणा कांग्रेस के नए प्रभारी होंगे। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बीच बाबरिया को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति के बाद आज समाज ने उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उनका पहले उद्देश्य रहेगा कि कांग्रेस को प्रदेश में मजबूती प्रदान की जाए। जल्द ही प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं को एक मंच पर लाया जाएगा।
वहीं आपको बता दें कि कांग्रेस में फैली गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है। गुलाम नबी आजाद से लेकर अहमद पटेल व शकील अहमद जैसे नेता भी इसको खत्म नहीं कर पाए। इस सवाल पर दीपक बाबरिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में सभी नेता पार्टी की मजबूती के लिए लगे हुए हैं। जहां परिवार बड़ा होता है वहां पर थोड़ा मनमुटाव होना भी लाजिमी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस के सभी बड़े नेता पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा व किरण चौधरी को एक मंच पर लाया जाएगा जिससे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में साफ संदेश जाएगा कि कांग्रेस मिलकर भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकने को तैयार है।
प्रदेश सरकार से हर वर्ग दुखी
बाबरिया ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा किसान से लेकर युवा तक प्रदेश में दुखी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। गठबंधन सरकार में आपसी तालमेल नहीं है। भाजपा के प्रभारी कुछ बोलते हैं तो सीएम कुछ। ऐसे में प्रदेश की जनता का भला कैसे हो सकता है। बाबरिया ने कहा जल्द ही प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ चंडीगढ़ में बैठक आयोजित की जाएगी। संगठन नहीं बन पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में संगठन भी खड़ा किया जाएगा, इस पर विचार विमर्श के बाद ही फैसला होगा।