होम / Loot in Amritsar : पंजाब में फिर बड़ी लूट, अब आंखों में मिर्ची डाल साढ़े 10 लाख लूटे

Loot in Amritsar : पंजाब में फिर बड़ी लूट, अब आंखों में मिर्ची डाल साढ़े 10 लाख लूटे

• LAST UPDATED : June 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Loot in Amritsar, चंडीगढ़ : बीते 2-3 दिनों से पंजाब के जिला लुधियाना में क्राइम का ग्राफ बढ़ता दिखा है। अभी हाल ही में लुधियाना में ही बदमाशों ने एक कंपनी को निशाना बनाया था। वारदात को अंजाम देन के लिए उन्होंने कुछ कर्मचारियों को बंधकर बनाकर करोड़ों रुपए लूट लिए थे।

जानकारी के अनुसार आज पंजाब के जिला अमृतसर में अब लूट का मामला सामने आ रहा है जिसमें एक कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी से लूट की गई। छेहरटा थाना क्षेत्र में पुरानी चुंगी के नजदीक मोटरसाइकिल सवार 4 नकाबपाश आए और युवक की आंखों में मिर्ची डालकर उस पर दातरों से वार कर दिया। आरोपी युवक से साढ़े दस लाख रुपए से भरा बैग छीनकर रफू-चक्कर हो गए।

बैंक में जमा करवाने जा रहा राशि

घन्नूपुर स्थित राज एवेन्यू निवासी शरनजीत सिंह रिडएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस में कैश कलेक्शन में कार्यरत है। वह कई कंपनियों से कैश एकत्रित कर बैंक में जमा करवाता था। रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी वह लाखों रुपए लेकर बैंक जा रहा था कि रास्ते में बदमाशों ने उक्त राशि छीन ली। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : India Pakistan Border Heroin Smuggling : अमृतसर गुरुद्वारे के पास खेतों में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT