होम / Haryana CM in Action Mode : तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई

Haryana CM in Action Mode : तीन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई

• LAST UPDATED : June 12, 2023

इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Haryana CM in Action Mode, करनाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अधिकारियों द्वारा लोगों व कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के साथ किए जाने वाले व्यवहार पर विशेष संज्ञान ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित के विषयों पर विशेष रूप से ध्यान देने तथा उनकी बात सुनने के लिए सभी प्रदेश के आला अधिकारियों को निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ अधिकारी विशेष रूप से पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारी अपने व्यवहार में बदलाव लाने के लिए कतई तैयार नहीं है जिस कारण उन पर एक्शन लेना पड़ा।

मुख्यमंत्री के आदेशों की अनदेखी करने वाले ऐसे ना फरमान अधिकारियों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रवैया बेहद सख्त दिखाई दे रहा है। बता दें कि ऐसा मुख्यमंत्री के समक्ष रविवार रात को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में सामने आया है, जहां भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा एक्शन लिया। मुख्यमंत्री ने करनाल सदर थाने के SHO मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया, वहीं सिटी SHO कमलदीप राणा तथा सदर थाने के एक अन्य SI महाबीर का भी तबादला कर दिया है।

क्या था पूरा मामला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी गई शिकायत के अनुसार बीते गुरुवार को नगला मेघा गांव में किसी पार्टी का गंजोगढ़ी के लोगों के साथ कोई विवाद था। जब नगला के सरपंच सुधीर कुमार सदर थाने में गए थे तो उस वक्त गांव गंजू घड़ी के भी कुछ लोग थाने में पहुंच गए और उन्होंने अपनी बात एसएचओ के सामने रखी जिस पर एसएचओ मनोज कुमार ने सरपंच सुधीर कुमार से मामले को लेकर बात की तो सरपंच ने पूरे मामले की जानकारी से इनकार कर दिया।

इसके पश्चात गांव नगला की एक पार्टी ने गांव गंजोगढ़ी की दूसरी पार्टी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया जिसको लेकर सदर थाना एसएचओ मनोज कुमार गुस्से में आ गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद SHO ने सरपंच को फोन किया और कहा कि तुम तो कह रहे थे कि कोई विवाद नहीं है। तू कहां है, मैं तेरे गांव में खड़ा हूँ। सरपंच ने बताया कि वह मोहिदीनपुर गया हुआ है। फोन पर ही SHO ने सरपंच के साथ गाली गलौज व अभद्रता शुरू कर दी।

इस संबंध में सरपंच सुधीर ने घरौंडा बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुभाष को SHO द्वारा की गई अभद्रता के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मंडल कार्यकारिणी ने सांसद संजय भाटिया और विधायक हरविंद्र कल्याण से मुलाकात कर सारी बात बताई। जिस पर सांसद ने मुख्यमंत्री से मिलने को कहा। रविवार देर रात को घरौंडा मंडल, बरसत मंडल और मोहिदीनपुर मंडल के अध्यक्ष के साथ पूरी कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को इस संबंध में शिकायत दी।

भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को दी शिकायत में आरोप लगाया कि थाने में सही काम के लिए जाने पर दुर्व्यवहार किया जाता है। लोगों की शिकायतों पर भी ध्यान नहीं दिया जाता और सही काम की भी परवाह नहीं की जाती। रविवार रात को ही मामले में फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री ने सदर थाने के प्रभारी मनोज कुमार के निलंबन के आदेश जारी किए।

इसी तरह कमलदीप राणा पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सही बर्ताव न करने तथा आम जनता की शिकायतों पर सही ढंग से कार्रवाई न करने की वजह से उनका तबादला कर दिया गया है। एसएचओ कमलदीप राणा का तबादला जिले से बाहर करते हुए नारनौल किया गया तो वही भाजपा विधानसभा प्रतिनिधि के साथ बदसलूकी करने के कारण एसआई महावीर का तबादला पलवल करने के आदेश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को आश्वासन दिया है कि भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही बरसेगा तो उसके खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Jammu Delhi National Highway 44 Jam : हरियाणा में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम, कई रूट डायवर्ट

यह भी पढ़ें : Sunflower Oil Plant : कुरुक्षेत्र में बनेगा सूरजमुखी से तेल निकालने का प्लांट : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update : मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं : विनेश फोगाट

Tags: