होम / Jammu Delhi National Highway 44 Jam : हरियाणा में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम, कई रूट डायवर्ट

Jammu Delhi National Highway 44 Jam : हरियाणा में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम, कई रूट डायवर्ट

• LAST UPDATED : June 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Jammu Delhi National Highway 44 Jam, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडी में किसानों की आज महारैली थी जिसमें किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान किसानाें की सरकार से बात नहीं हुई जिसके बाद किसानों ने जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे-44 जाम कर दिया जिस कारण कई किलोमीटर तक जाम लग गया।

वहीं किसानों के दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे जाम करते ही पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किए हैं। अंबाला की तरफ जाने वाहनों के लिए कुरुक्षेत्र सेक्टर 2/3 कट से ब्रह्मसरोवर, केयूके के तृतीय गेट ढांड रोड से नेशनल हाईवे 152 का रूट तय किया गया। वहीं यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौंक पुल के नीचे से वाया उमरी, इंद्री, लाडवा-यमुनानगर का रूट तय किया है।

सरकार एमएसपी के मुद्दे पर गंभीर नहीं

किसानों का कहना है कि 2 बार प्रशासन से बातचीत हो चुकी है। लेकिन CM से करनाल में बातचीत का भरोसा दिया था लेकिन फिर किसानों को बताया गया कि वे कहीं गए हैं। यह सुनते ही किसानों ने साफ किया कि सरकार एमएसपी के मुद्दे पर गंभीर नहीं है। अब जो होगा, देखा जाएगा। लाठी-डंडे पड़ें या जेल भेजें, अब हाईवे जाम किया जाएगा।

महारैली में कई राज्यों से पहुंचे किसान

आपको बता दें कि आज पिपली अनाज मंडी में आयोजित महारैली में हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तरी प्रदेश से भी भारी संख्या में किसान पहुंचे है। किसान सूरजमुखी पर एमएसपी और किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी व दूसरे नेताओं की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

पूरे देश में करेंगे आंदोलन

वहीं एक किसान नेता सुरेश कोच ने कहा कि अभी तक आंदोलन स्थानीय कमेटी का है, अभी तक निर्णय स्थानीय कमेटी कर रही है। अगर सरकार नहीं मानती तो यह आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा पूरे देश में लड़ा जाएगा।

एमएसपी खरीद का मामला

आपको बता दें कि सरकार सूरजमुखी को भावांतर योजना के तहत खरीदने को तैयार है, मगर किसानों की मांग है कि इस योजना से किसानों का प्रति क्विंटल 1000 से अधिक का नुकसान हो रहा है। इसलिए फसल की MSP पर खरीद कराई जाए।

यह भी पढ़ें : Sunflower Oil Plant : कुरुक्षेत्र में बनेगा सूरजमुखी से तेल निकालने का प्लांट : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update : मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से आहत हूं : विनेश फोगाट

Tags: