होम / Deepender Hooda : सड़क से लेकर विधानसभा, संसद तक युवाओं की आवाज उठाएंगे : दीपेन्द्र हुड्डा

Deepender Hooda : सड़क से लेकर विधानसभा, संसद तक युवाओं की आवाज उठाएंगे : दीपेन्द्र हुड्डा

BY: • LAST UPDATED : June 17, 2023

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Deepender Hooda, चंडीगढ़ : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा करनाल में हरियाणा यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार 4 साल तक सोती रही, अब उसे जगाने का नहीं भगाने का समय आ गया है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने युवाओं की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार भर्तियों में सीईटी क्वालीफाई करने वाले सभी युवाओं को मौका दे और  क्वालीफाई नियमों में किए गए बदलाव वापस ले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा, संसद तक युवाओं की आवाज उठाएगी। अगर मौजूदा सरकार युवाओं की मांगों को नहीं मानती तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रत्येक सीईटी क्वालीफाई को मौका देने की मांग पूरा करेंगे।

देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। ये जीके का सवाल नहीं, हरियाणा के युवाओं की जिंदगी का सवाल बन गया है। सरकारी पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिये कच्चे में बदला जा रहा है।

तमाम भर्तियाँ लंबित पड़ी हुई हैं, जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा। 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, भर्तियां अटक रही हैं या घोटालों की भेंट चढ़ रही हैं। उन्होंने ऐलान किया कि अगर मौजूदा खाली पड़े सरकारी पदों को नहीं भरती तो प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती की जाएगी। सांसद दीपेन्द्र ने हरियाणा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा और युवा कांग्रेस की पूरी टीम को सफल कार्यक्रम आयोजित करने की बधाई दी।

हरियाणा की नौकरियां हरियाणवी युवाओं को न मिलकर दूसरे राज्यों के लोगों को दी जा रही हैं। भर्तियां होने से पहले ही रद्द हो जा रही हैं और जो इक्का-दुक्का भर्ती हो भी रही है तो वो दूसरे राज्य के लोगों को मिल रही है ऐसे में हरियाणा के काबिल युवा कहां जाएं। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसान, नौजवान, पहलवान, कर्मचारी, व्यापारी हर वर्ग इस सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर है।

Tags: