होम / Accident in Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर के सांबा में एक बस फिसलकर नहर में गिरी, 19 लोग घायल

Accident in Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर के सांबा में एक बस फिसलकर नहर में गिरी, 19 लोग घायल

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Accident in Jammu Kashmir, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा जिले में मंगलवार को तड़के एक बस के सड़क से फिसलकर नहर में गिर जाने से महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि समोत्रा ​​चन्नी इलाके में चालक के बस पर से नियंत्रण खोने के बाद यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ घायलों को घगवाल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जबकि कुछ घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया।अधिकारी ने बताया कि घायलों में मजदूर और उनके परिजन शामिल हैं। सभी मजदूर एक ईंट-भट्ठे पर काम करने के लिए कश्मीर जा रहे थे।

यह हुई घायलों की पहचान

घायलों की पहचान हरिया (20), सुमिता (40), मानसी (19), मोहन (5), सोनिया (23), पार्वती (40), रजनी (35), हीरा (17), रेखा (14), रजनी (22), रवि (21), अंजू (2), नीतू (21), निर्मला (17), श्रीकुमार (42), अशोक कुमार (24), राखी (4), राजबीर (1 वर्ष), सूरत राम (50) और म़ुन्ना (18) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : Goods Train Accident : बहादुरगढ़ में आवारा सांड के कारण मालगाड़ी हुई बेपटरी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT