होम / Dipika Chikhlia On Adipurush Controversy : रामायण कोई एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था से जुड़ा विषय : दीपिका चिखलिया

Dipika Chikhlia On Adipurush Controversy : रामायण कोई एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था से जुड़ा विषय : दीपिका चिखलिया

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 21, 2023
  • मैं चाहती हूं इसे दोबारा न बनाया जाए

India News (इंडिया न्यूज़), Dipika Chikhlia On Adipurush Controversy, मुंबई: आदिपुरुष फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसका देशभर में विरोध देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को बैन करने की मांग जा रही है। इसी बीच रामानंद सागर की रामायण में मा सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो आदिपुरुष के बारे में बात नहीं करना चाहती लेकिन आने वाले समय में वो नहीं चाहती कि रामायण को दोबारा बनाया जाए। रामायण कोई एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था से जुड़ा विषय है। ऐसे में फिल्म मेकर्स को हर वर्ष के बाद इसका नया वर्जन नहीं बनाना चाहिए।

रामायण स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूशन्स में दिखाई आर पढ़ाई जानी चाहिए

दीपिका चिखलिया ने 21 जून को एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा-मैं आदिपुरुष के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहती हूं। न मैंने फिल्म देखी है। रामायण हम सभी सनातनियों के लिए एक धरोहर है। मुझे यह लगता है कि रामायण को अब दोबारा नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि जब भी रामायण बनाई जा रही है, तब कोई न कोई विवाद खड़ा हो रहा है। फिल्म बनाने की जगह रामायण को स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूशन्स में दिखाना और पढ़ाना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी अच्छी शिक्षा मिले। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं। मैं किसी को प्वाइंट आउट नहीं करना चाहती।’ इतना ही नहीं दीपिका ने यह भी कहा कि ‘रामायण का मकसद कभी पैसा कमाना नहीं था’

आदिपुरुष पर अरुण गोविल, सुनील का गुस्सा भी फूटा

वहीं आपको यह भी बता दें कि दीपिका के अलावा रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी ने भी फिल्म आदिपुरुष पर गुस्सा निकाला। अरुण ने फिल्म को अमेरिकी कार्टून बताया, वहीं सुनील ने कहा कि इस मूवी में जो डायलॉग्स थे वे काफी शर्मनाक हैं।

यह भी पढ़ें : Fukrey 3 Release Date : एक दिसंबर को रिलीज होगी ‘फुकरे 3’

यह भी पढ़ें : Gadar 2 Teaser : एक बार फिर धमाल मचाने आ रही सनी और अमीषा की जोड़ी

Tags: