फतेहाबाद (Fatehabad)में 7 जुलाई की वोटिग को लेकर यूथ कांग्रेस सक्रिय है.हरियाणा प्रभारी युवा कांग्रेस पीवी चौहान ने बताया कि जिला स्तर पर यह चुनाव होंगे, जो ऑनलाइन होंगे. हर मेंबर चार पदों के लिए वोट करेगा. जिसमें जिला कार्यकारिणी, विधानसभा कार्यकारिणी, प्रदेश महासचिव और प्रदेशाध्यक्ष के लिए वोटिंग होगी. चुनाव ऑनलाइन होने के चलते पूरी तरह पारदर्शी होंगे. इसके लिए 24 जून से नॉमिनेशन शुरू हो चुके हैं. जो 30 जून तक जारी रहेंगे.
फतेहाबाद(Fatehabad) कोरोना की दूसरी लहर धीमा पडऩे के साथ ही प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. एक तरफ सरकार पंचायती एवं नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी है. तो वहीं कांग्रेस अपने सांगठनिक चुनावों को लेकर तैयारियां कर रही है. 7 जुलाई को युवा कांग्रेस के संगठन के चुनाव होंगे. चुनाव के संबंध में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीवी चौहान ने बताया कि जिला स्तर पर यह चुनाव होंगे, जो ऑनलाइन होंगे. हर मेंबर चार पदों के लिए वोट करेगा. जिसमें जिला कार्यकारिणी, विधानसभा कार्यकारिणी, प्रदेश महासचिव और देशाध्यक्ष के लिए वोटिंग होगी.
फतेहाबाद(Fatehabad) में चुनाव ऑनलाइन होने के चलते पूरी तरह पारदर्शी होंगे. इसके लिए 24 जून से नॉमिनेशन शुरू हो चुके हैं. जो 30 जून तक जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर जो युवा आखिरी पंक्ति पर हैं और राजनीति में आकर देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. तो उन युवाओं के लिए देशसेवा का यह सुनहरी अवसर पर है, खासकर गांव में बैठे युवाओं के लिए. युवा आगे आकर युवा कांग्रेस के मेंबर बन चुनाव में हिस्सा लेकर राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं.