होम / Panipat Court Sweeper Committed Suicide : स्वीपर ने कोर्ट कॉम्पलेक्स की 5वीं मंजिल से छलांग लगा की आत्महत्या

Panipat Court Sweeper Committed Suicide : स्वीपर ने कोर्ट कॉम्पलेक्स की 5वीं मंजिल से छलांग लगा की आत्महत्या

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Panipat Court Sweeper Committed Suicide, चंडीगढ़ : पानीपत कोर्ट कॉम्पलेक्स में आज सुबह एक स्वीपर द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। स्वीपर ने 5वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। जैसे ही धड़ाम की आवाज आई तो लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्वीपर को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पारिवारिक विवाद आ रहा सामने

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक सोमनाथ पुत्र दीनाराम यहां सरकारी सफाई कर्मचारी जोकिपानीपत कोर्ट में ज्यूडिशियल डिपार्टमेंट में कार्यरत था। जानकारी सामने आई है कि सोमनाथ का परिवार के साथ कोई विवाद चल रहा था। इसी विवाद के कारण मानसिक आकर उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देख जांचकर रही है।

यह भी पढ़ें : Father Son Death : पानीपत में बरसात के कारण ईंटों का चट्‌टा गिरा, पिता-पुत्र की मौत

यह भी पढ़ें : ED Raid on Congress MLA House : समालखा कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के आवास पर छापा

यह भी पढ़ें : Big Accident in Bahadurgarh : केएमपी पर कार को कैंटर ने मारी टक्कर, परिवार के 4 सदस्यों की मौत

Tags: