होम / ED Raid in Hisar : कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक सहित 3 के घर रेड

ED Raid in Hisar : कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक सहित 3 के घर रेड

• LAST UPDATED : August 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence Situation Update, चंडीगढ़ : हरियाणा के हिसार में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (एऊ) द्वारा व्यापारी वेदपाल तंवर, हांसी में कांग्रेस नेता सुरेंद्र मलिक सहित अर्बन एस्टेट निवासी वजीर कोहाड़ के घर पर रेड मारी गई। मालूम रहे कि सुरेंद्र मलिक का निधन हो चुका है। फिलहाल रेड के दौरान किसी को भी बाहर जाने नहीं दिया जा रहा, क्योंकि लगातार कार्रवाई जारी है। ये सभी भिवानी के खानक डाडम खनन कारोबार से जुड़े हैं।

बता दें कि वेदपाल तंवर भी तोशाम निवासी हैं और मिर्चपुर कांड में दलित नेताओं को अपने ही फार्म हाउस पर ठहराया था। वहीं कांग्रेसी नेता सुरेंद्र मलिक किरण चौधरी के काफी नजदीकी हैं। फिलहाल ईडी की टीमों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को उनके घरों के बाहर तैनात कर दिया है।

सुबह से ही पूरे परिवार को बिठाकर रखा हुआ

वहीं रेड के दौरान वेदपाल घर पर नहीं हैं। जब ईडी की टीम पहुंची तो तंवर की पत्नी ने हंगामा कर दिया। उसने कहा कि सुबह से ही पूरे परिवार को बिठाकर रखा हुए है। ये लोग कौन हैं और किसलिए आए हैं उन्हें तो यह भी नहीं मालुम। इतना ही नहीं, ये टीम के लोग असली हैं या नकली यह भी नहीं मालूम।

यह भी पढ़ें : Nuh Violence Situation Update : 4 जिलों में 5 अगस्त तक रहेगा इंटरनेट बंद

यह भी पढ़ें : Nuh Violence Update : अभी तक 90 लोगों को लिया गया हिरासत में

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox