होम / Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता की राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल : लोकसभा सचिवालय

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता की राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल : लोकसभा सचिवालय

• LAST UPDATED : August 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi, नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय द्वारा ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई। इस संबंध में लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी की।

सचिवालय ने अधिसूचना में कहा कि उच्चतम न्यायालय के 4 अगस्त के फैसले के मद्देनजर गांधी की अयोग्यता संबंधी 24 मार्च की अधिसूचना का क्रियान्वयन आगामी न्यायिक फैसले तक रोका जाता है। उच्चतम न्यायालय ने गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी।

न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने 4 अगस्त को फैसला सुनाते हुए कहा था कि निचली अदालत के न्यायाधीश ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते समय कोई कारण नहीं बताया, सिवाय इसके कि उन्हें अवमानना मामले में शीर्ष अदालत ने चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Forecast : प्रदेश में जल्द करना पड़ेगा उमस से सामना

यह भी पढ़ें : Nuh Violence Situation Update : हालात को देख अब फरीदाबाद में इंटरनेट बंद

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox