होम / Monsoon Session of Haryana Legislative Assembly : 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र

Monsoon Session of Haryana Legislative Assembly : 25 अगस्त से शुरू होने जा रहा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 8, 2023
India News (इंडिया न्यूज़), Monsoon Session of Haryana Legislative Assembly, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होगा। इसको लेकर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) द्वारा प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए सत्र बुलाने के आदेश जारी किए।

सत्र से पूर्व बुलाई जाएगी बीएसी की बैठक

इस संबंध में हरियाणा विधानसभा सचिवालय की ओर से भी अधिसूचना जारी की गई है। वहीं, हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि विधानसभा का सत्र 25 अगस्त शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इससे पूर्व कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सत्र के दौरान होने वाले कार्य पर चर्चा की जाएगी। सत्र की समय अवधि भी बीएसी की बैठक में तय की जाएगी। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Tags: