होम / Uttarakhand Landslide : रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भारी भूस्खलन, एक होटल जमींदोज

Uttarakhand Landslide : रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भारी भूस्खलन, एक होटल जमींदोज

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड हाईवे पर आज मंगलवार सुबह भारी भूस्खलन हो गया है। जिसके चलते रामपुर में हाईवे पर एक होटल जमींदोज हो गया है। वहीं, अगस्त्यमुनि से लेकर सोनप्रयाग के बीच में कई स्थानों पर हाइवे बाधित है। जानकारी दी जा रही है कि ये होटल शहर का सबसे पुराने होटलों में से एक था। पहले भी इस होटल को खाली कराया जा चुका था।

यहां सबसे ज्यादा खतरा

देश के 10 सबसे ज्यादा लैंडस्लाइड के खतरे वाले जिलों में रुद्रप्रयाग पहले नंबर पर आता है। जिले में पिछले 3 से 4 दशकों के दौरान लैंस्लाइड की बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिनमें हजारों लोगों की मौत या लापता हो गए। अवैध अतिक्रमण के तहत सोनप्रयाग में प्रशासन ने चिह्नित 65 दुकानों में से 40 को ध्वस्त कर दिया है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक 3 तीन दिनों में 265 दुकानें तोड़ दी हैं। बता दें कि इन सभी कच्ची और अस्थायी दुकानों को रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड राजमार्ग के दोनों तरफ अवैध तरीके से बनाई गईं थी।

सोनप्रयाग में अवैध चिह्नित की गई कई दुकानें

नायब तहसीलदार जयकृत सिंह रावत के नेतृत्व में बीते दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से अतिक्रमण वाली दुकानों को तोड़ने का काम शुरू हुआ था। प्रशासन की टीम ने दोपहर तक मशीन की सहायता से सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया था। नायब तहसीलदार ने कहा, “सोनप्रयाग में शटल टैक्सी सेवा स्टैंड से लेकर बस स्टेशन तक कुल 65 दुकानें अवैध चिह्नित की गई थीं। जिसमें से 25 दुकानों को बीते रविवार को तोड़ दिया गया था। इस दौरान शेष दुकानों से जुड़े हुए लोगों ने भी अपना सामान समेट लिया था।”

यह भी पढ़ें : No confidence motion Live : कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई बोले- आखिर मणिपुर क्यों नहीं गए पीएम

यह भी पढ़ें : PM Taunt on INDIA Gathbandhan : विपक्ष ‘अविश्वास’ से भरा हुआ है, इसे दिखाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है : मोदी

यह भी पढ़ें : Nuh Violence Updates : बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की रोक

Tags: