होम / Nuh Violence : मुठभेड़ में 2 आरोपियों को दबोचा, एक के पैर में लगी गोली

Nuh Violence : मुठभेड़ में 2 आरोपियों को दबोचा, एक के पैर में लगी गोली

• LAST UPDATED : August 10, 2023
  • दोनों आरोपी गांव सिलखो में छिपे हुए थे

India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, चंडीगढ़ : नूंह हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में नजर आई है। आज भी पुलिस ने नूंह हिंसा के दो आरोपियों मुनसैद और सैकूल को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर में ही एक आरोपी सैकुल के पैर में गोली लगी है जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोनों आरोपी मुनसेद और सेकुल सिलखो गांव में छिपे थे।

हिंसा में अभी तक 6 लोग मारे जा चुके

बता दें कि नूंह में 31 जुलाई को जिस समय ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने यात्रा पर पथराव कर दिया था। कुछ ही पलों में यह हिंसा उग्र रूप धारण कर गई थी। इतना ही नहीं, कई स्थानों पर आरोपियों ने आगजनी भी की। नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग का समाचार सामने आया था। हिंसा में अभी तक होमगार्ड सहित 6 लोगों की अकाल मौत हो चुकी है।

अब तक 189 आरोपी दबोचे जा चुके

हिंसा में अब तक 189 आरोपी दबोचे जा चुके हैं। गांव से सटी अरावली पहाड़ी बदमाशों की शरणस्थली बन रही है। नल्हड़ तथा समीपवर्ती गांव के 400 लोगों से अधिक मुस्लिम युवकों ने नल्हड़ मंदिर में फंसे शिव भक्तों पर गोली और पत्थर चलाए थे। नल्हड़ के पास पहाड़ी का हिस्सा नूंह की ओर इतना अधिक ऊंचा नहीं हैं। वहां कई चोर रास्ते भी बने हुए हैं। ऐसे में एसटीएफ तथा क्राइम ब्रांच को परेशानी आ रही है। पहले ड्रोन से सटीक ठिकाने खोजे गए और फिर पहाड़ी पर चढ़कर संदिग्धों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : PM Modi : प्रधानमंत्री शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब

यह भी पढ़ें : By-Election 2023 : 6 राज्यों की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव 5 सितंबर को : निर्वाचन आयोग

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox