होम / Amarnath Yatra के लिए 843 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से रवाना

Amarnath Yatra के लिए 843 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से रवाना

• LAST UPDATED : August 16, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Amarnath Yatra, जम्मू : वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए 834 तीर्थयात्रियों का एक जत्था बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां आधार शिविर से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

39वें जत्थे में ये लोग हैं शामिल

39वें जत्थे में 614 पुरुष, 146 महिलाएं, 67 साधु और 7 बच्चे शामिल हैं। श्रद्धालु 27 वाहनों के काफिले में भगवती नगर आधार शिविर से पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों के लिए सुबह 3 बजे से 3.40 बजे के बीच रवाना हुए। दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल मार्गों से शुरू हुई। नुनवान-पहलगाम के 48 किलोमीटर पारंपरिक मार्ग से अब तक 586 तीर्थयात्री रवाना हुए हैं और वे सभी 20 वाहनों में अमरनाथ के लिए गए हैं।

4.25 लाख तीर्थयात्री कर चुके पवित्र गुफा के दर्शन

बाकी 248 श्रद्धालु छोटे लेकिन अधिक चुनौतीपूर्ण 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से यात्रा के लिए रवाना हुए। ये सभी श्रद्धालु अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए सात वाहनों में जम्मू से रवाना हुए। अब तक 4.25 लाख से अधिक तीर्थयात्री गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होने वाली है।

यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Punyatithi : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने ‘‘सदैव अटल’’ पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

यह भी पढ़ें : Punjab University : ए प्लस प्लस ग्रेड तो मिला पर टीचर्स को 7 साल के एरियर का इंतजार

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox