होम / Ambala News : वार्ड-9 रेलवे रोड से नया बांस रोड पर लगे गंदगी के ढेर

Ambala News : वार्ड-9 रेलवे रोड से नया बांस रोड पर लगे गंदगी के ढेर

• LAST UPDATED : August 17, 2023
  • फाटक वाली गली में बंद पड़ा नाला, नहीं आ रहा कोई सफाईकर्मी, 1 माह से सड़ रहा कूड़ा

India News, इंडिया न्यूज़, Ambala News, अंबाला : अंबाला शहर के वार्ड-9 में सफाई न होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई सफाईकर्मी नहीं आता। वार्ड-9 में अनिल दरोगा की ड्यूटी है, लेकिन उन्हें फोन करने पर वह सिर्फ सफाई का आश्वासन देते हैं, लेकिन कोई भी सफाई कर्मी कूड़ा उठाने नहीं आता। इतने समय से पड़े कूड़े के ढेर के कारण दुर्गंध के कारण निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इतना ही नहीं, बारिश के दिनों में यही कूड़ा बहकर नाले में चला जाता है और जलभराव हो जाता है। इस कारण लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बाढ़ आने के पहले से नाला पड़ा है बंद

अभी कुछ दिनों पहले ही अंबाला में बाढ़ आई थी। जिस कारण जिले के हर इलाके में जलभराव हो गया था और कई जगह तो पानी लोगों के घरों में घुस गया था। इसका मुख्य कारण नालों की सफाई न होना ही था। फाटक वाली गली में जो नाला मुख्य नाले से जुड़ता है वह पिछले काफी समय से बंद है। जिसे खुलवाने के लिए बार-बार दारोगा से शिकायत की गई लेकिन बार-बार आश्वासन ही मिला।

पिछले सप्ताह कुछ सफाई कर्मी बड़े नाले की सफाई करने के लिए आए थे, लेकिन वह सिर्फ बाहर के एरिया में नाले साफ करके चले गए। नया बांस से रेलवे रोड को जाने वाले नाले के ऊपर तकरीबन चार से पांच मैनहोल हैं। सफाई कर्मचारी साफ करे बिना ही चले गए। जिस कारण अभी तक फाटक वाले गली के नाले में पानी भरा है और पानी की निकासी नहीं हो पा रही। इसके कारण यहां के लोगों में काफी रोष है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासनिक गुहार लगाई है कि उनके एरिया में नियमित तौर पर सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाए, जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके।

यह भी पढ़ें : Himachal Rains Live Updates : मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 57, सभी स्कूल-कॉलेज बंद

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox