होम / Mountaineer Anita Kundu : मुख्यमंत्री की ओएसडी बनी अनीता कुंडू

Mountaineer Anita Kundu : मुख्यमंत्री की ओएसडी बनी अनीता कुंडू

• LAST UPDATED : August 19, 2023
  • पर्वतारोही नशे पर यूथ को जागरूक करेंगी

India News (इंडिया न्यूज़), Mountaineer Anita Kundu, चंडीगढ़ : हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रूप में एक और नई नियुक्ति की गई है। बता दें कि इस बार पर्वतारोही अनीता कुंडू को जिम्मेदारी मिली है। यह नियुक्ति CM टू ओएसडी (मोटिवेशन) के रूप में की गई है। अब यह पर्वतारोही नशे के प्रति युवा वर्ग को जागरूक करेंगी।

अनीता कुंडू ने बताया कि वह अपनी टीम सहित पहले से ही युवाओं को नशे के प्रति जागरूरक कर रही हैं, अब वह प्रदेश के विश्विवद्यालयों और कॉलेजों में भी जाएगी और युवाओं को जागरूक करने का काम करेंगी।

कुंडू ने जताया मनोहर लाल का आभार

वहीं अपनी नियुक्ति पर अनीता कुंडू ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। मैं सभी से वादा करती हूं कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है, वह उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगी।मालूम रहे कि वर्ल्ड फेमस पर्वतारोही अनीता कुंडू हरियाणा की रहने वाली हैं और अभी हाल ही में नेपाल की माउंट मकालू फतह की थी।

यह भी पढ़ें : Randeep Surjewala : मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव बने रणदीप सुरजेवाला

यह भी पढ़ें : Uttrakhand Landslide : कुरुक्षेत्र बैंक प्रबंधक सहित परिवार के 5 लोगों की मौत

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT