होम / Leh Ladakh Army Truck Accident : लेह-लद्दाख में शहीद होने वाले 3 जवान हरियाणा से

Leh Ladakh Army Truck Accident : लेह-लद्दाख में शहीद होने वाले 3 जवान हरियाणा से

BY: • LAST UPDATED : August 21, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Leh Ladakh Army Truck Accident, चंडीगढ़ : लेह-लद्दाख में आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से कई जवान शहीद हो गए। हादसे में 9 जवान शहीद हुए हैं, उनमें हरियाणा के 3 जवान भी शामिल हैं। शहीदों में रोहतक के अंकित, पलवल के मनमोहन सिंह और नूंह के तेजपाल सिंह शामिल हैं। लेह-लद्दाख आर्मी कैंप से शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को रवाना कर दिया गया है।

शहीद अंकित की अभी 5 माह पहले ही हुई थी शादी

शहीद अंकित रोहतक के गांव गद्दीखेड़ी का रहने वाला था और उसने 2019 में ही आर्मी जॉइन की थी। गांव गद्दी खेड़ी निवासी अंकित ने 2019 में आर्मी जॉइन की थी। अभी पांच माह पहले की शादी हुई थी। वहीं पलवल के मनमोहन मां-बाप के इकलौते बेटे थे। 5 माह पहले ही उनकी लेह लद्दाख में पोस्टिंग हुई थी।

वह अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे। गांव के सरपंच विक्रम का कहना है कि मनमोहन पढ़ाई में काफी होशियार था। उधर नूंह संगेल गांव निवासी तेजपाल सिंह भी उक्त हादसे में शहीद हो गए जिस कारण उनके भी परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है। वे 311 मेड रेजिमेंट लोकनायक तेजपाल सिंह साल 2013 में सेना में भर्ती हुए थे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Road Accident : कार सवार चार दोस्तों की मौत, हिसार के रहने वाले थे सभी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT