India News, इंडिया न्यूज़, Chinese Manjha, चंडीगढ़ : रेवाड़ी में एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी गर्दन कट गई। हादसे को देख चाइनीज डोर के खिलाफ प्रशासन की तमाम अपीले, और जागरुकता धरी की धरी रह गई। सोमवार की शाम को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला संघी का बास निवासी प्रवीण (27) गोकलगढ़ के पास एक कॉलोनी में रहता था। रविवार शाम को वह शहर के रविदास मंदिर में पूजा करने के लिए बाइक से जा रहा था और जब वह फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो वह चाइनीज डोर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी गर्दन कट गई और बाइक सीधे डिवाइडर से टकरा गई। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां उसकी हालत को देख जयपुर के निजी अस्पताल ले गए।
आपको एक बार फिर बता दें कि चाइनीज डोर हर वर्ष किसी न किसी की जान ले रही है। कई लोगों के गले, हाथ, नाक और कान तक कट चुके हैं लेकिन प्रशासन की सख्ती इन डोर पर नजर नहीं आ रही। शायद प्रशासन अभी और भी हादसों के इंतजार में बैठा है। गनीमत यह रही कि उसके गले पर तौलिया था। साथ ही इस हादसे से पिछले दो दिन में इस तरह के दो अन्य हादसे भी सामने आए थे।
यह भी पढ़ें : Raju Punjabi no more : हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी का निधन
यह भी पढ़ें : Farmers Union Protest : किसान आज चंडीगढ़ की ओर करेंगे कूच, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
यह भी पढ़ें : Leh Ladakh Army Truck Accident : लेह-लद्दाख में शहीद होने वाले 3 जवान हरियाणा से