होम / Nuh Violence : मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार

Nuh Violence : मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : August 22, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Nuh Violence, चंडीगढ़ : हरियाणा के नूंह में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को पुलिस ने जिले के तावडू इलाके में कुछ देर चली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान आमिर के रूप में की गई है, जो डिढारा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके सहयोगियों के तावडू के निकट अरावली पहाड़ियों में छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया गया था।

आरोपी को कराया गया नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती

उसने बताया कि आरोपी ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। आरोपी को पकड़ने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे उपचार के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि पहाड़ियों में छिपे सांप्रदायिक हिंसा के अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।उसने बताया कि आमिर के पास से एक देसी पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद हुए हैं। विश्व हिंदू परिषद की यात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर 31 जुलाई को नूंह में शुरू हुई झड़प गुरुग्राम तक फैल गई थी। इस हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : Raju Punjabi no more : हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी का निधन

यह भी पढ़ें : Farmers Union Protest : किसान आज चंडीगढ़ की ओर करेंगे कूच, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

यह भी पढ़ें : Leh Ladakh Army Truck Accident : लेह-लद्दाख में शहीद होने वाले 3 जवान हरियाणा से

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT