India News, इंडिया न्यूज़, Bomb Shell, चंडीगढ़ : पंचकूला के एमडीसी सेक्टर-6 में उस समय हड़कंप मच गया, जिस दौरान सड़क बनाते समय मिट्टी में एक बम शेल मिला। जैसे ही बम मिला तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस में दी गई। पुलिस और अन्य प्रशासन मौके पर पहुंचा और सेना की मदद से बम शेल को अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार गांव भैंसा टिब्बा के सामने एमडीसी सेक्टर-6 में इन दिनों सड़क बनाने का काम चल रहा है। इसके लिए दूसरी जगह से मिट्टी लाई जा रही है। जेसीबी द्वारा मिट्टी को बराबर किया जा रहा था कि उसी समय एक पुराना एक बम शेल मिला। जिसे देखते ही हड़कंप मच गया।
बम शेल को मिट्टी की बोरियों से कवर किया गया। मौके से एंटी बम स्क्वायड की सूचना दी गई। कुछ देर बाद टीम मौके पर पहुंची। टीम के साथ डॉग स्क्वायड भी था। एसएचओ सुशील कुमार ने बताया कि आर्मी मौका स्थल पर पहुंचकर बम शेल को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि मिट्टी किस ट्रक से और कहां से लाई गई थी।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar Big Road Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर में मासूम बच्चे सहित दंपति की मौत
यह भी पढ़ें : Landslide in Uttarakhand : 4 माह के बच्चे सहित 4 लोगाें के शव मलबे से बरामद