होम /
CM : प्रदेश के विकास को लेकर की चर्चा… जानिए
CM : प्रदेश के विकास को लेकर की चर्चा… जानिए
हरियाणा
मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा खत्म हरदीप पूरी से बैठक के बाद सीएम का दिल्ली दौर खत्म मुख्यमंत्री हुए चण्डीगरह रवाना सीएम मनोहर लाल ने सदानंद गौड़ा और प्रह्लाद पटेल के साथ हुई बैठक में मंदिरों के लिए प्रशाद स्कीम और मोरनी के एडवेंचर स्पोर्ट्स चर्चा हुई. मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा खत्म हरदीप पूरी से बैठक के बाद सीएम का दिल्ली दौर खत्म होते ही मुख्यमंत्री चण्डीगरह रवाना हो गए है. सीएम मनोहर लाल की सदानंद गौड़ा और प्रह्लाद पटेल के साथ बैठक हुई थी. जिसमें मंदिरों की प्रशाद स्कीम और मोरनी के एडवेंचर स्पोर्ट्स का परजोक्ट सामने रखा गया. कालका से कलेसर तक साईकल ट्रैक और राखीगढ़ी से दिल्ली साईकल ट्रैक बनाया जाएगा.
गुरुग्राम में दो फैक्ट्री केंद्र की है जो बन्द है सैंकड़ो एकड़ जमीन खाली है उसको हरियाणा को वापस देने की मांग उठाई है. RRTS दिल्ली गुरुग्राम राजस्थान रेलवे लाइन को लेकर चर्चा हुई. दिल्ली पानीपत प्रोजेक्ट को करनाल तक बनाये जाने की मांग उठाई है जिसमें NCR में जो हरियाणा के जिले हैं वहां माइनिंग बन्द ना की जाए. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने हरदीप पूरी से मांग उठाई . सीएम मनोहर लाल ने कहा की हम कानून के तहत माइनिंग करते है उसकी अनुमति रहनी चाहिए. माइनिंग बन्द होगी तो रेत भरने से बाढ़ आने का खतरा है. सीएम ने बताया कि विदेश मंत्री दिल्ली में नही थे इसलिए मुलाकात नही हुई लेकिन हम उनसे टच में है.विधानसभा का नया भवन बने, पूराणे पर भी हमारा हक रहेगा. हमने प्रस्ताव केंद्र को भेजा है. चण्डीगरह पर हमारा भी हक़ है. मेरी आज कोई भी राजनीतिक मुलाकात नही हुई है. 1 जुलाई को डेल्टा प्लस को लेकर हरियाणा सरकार की होगी हाई लेवल बैठक CM की अध्यक्षता में होगी चंडीगढ़ में बैठक में स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी भी मौजूद रहंगे.
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें