India News (इंडिया न्यूज़), World Athletics 2023, नई दिल्ली : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालिफाइंग राउंड में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने 88.77 जेवलिन थ्रो कर ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के क्वालिफाइंग राउंड में शुक्रवार को 88.77 मीटर थ्रो किया। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में भी जगह पक्की कर ली। पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई, 2024 से होगी।
हंगरी के बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर थ्रो कर अपना बेस्ट दिया। वहीं अब नीरज चोपड़ा के फाइनल के लिए क्वालिफाई होने के साथ ही भारत को इस चैंपियनशिप में पदक की उम्मीद भी बढ़ गई है, क्योंकि अब तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड नहीं जीता।
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में सन 2020 में गोल्ड, 2018 में आयोजित एशियन गेम्स में गोल्ड, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड, डायमंड लीग 2022 में गोल्ड, ऐशियन चैंपियनशिप में 2017 में गोल्ड जीता था।
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 India vs Pakistan Match : मैच की तारीख में बदलाव: 15 नहीं, 14 अक्टूबर को होगा मुकाबला