होम / Nuh Violence Situation Updates : नूंह में फिर इंटरनेट बंद

Nuh Violence Situation Updates : नूंह में फिर इंटरनेट बंद

BY: • LAST UPDATED : August 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence Situation Updates, चंडीगढ़ : नूंह में गत दिनों ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद एक बार फिर हरियाणा के नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। गृह डिपार्टमेंट ने दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया है। मालूम रहे कि नूंह में एक बार फिर से विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा की हुई है। इसको देखते हुए ही गृह विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है।

उपायुक्त ने उक्त सेवाएं बंद करने की की थी सिफारिश

बता दें कि ब्रजमंडल यात्रा के दौरान होने वाली हिंसा की संभावनाओं को देखते हुए उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने गृह विभाग को पत्र लिखकर इंटरनेट सेवा और बल्क मैसेज बंद करने की सिफ़ारिश की थी, जिसके बाद आज 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

नूंह हिंसा पर एक नजर

जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें 6 लोग मारे गए थे। हिंसा के चलते तब भी 31 जुलाई से 13 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई थी।

यह भी पढ़ें : Dengue : जींद और पंचकूला में डेंगू से 2 महिलाओं की मौत

यह भी पढ़ें : Sirsa Elderly Murdered : चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या, हड़कंप

यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Train Fire : ट्रेन के प्राइवेट कोच में सिलेंडर में बलास्ट, 10 यात्रियों की मौत

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT