India News (इंडिया न्यूज़), Parivartan Padyatra Day 175, चंडीगढ़ : हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की परिवर्तन पद यात्रा ने आज यमुनानगर से होते हुए अंबाला में प्रवेश कर लिया। लेकिन इस दौरान अभय सिंह चौटाला विधानसभा सत्र में व्यस्त रहने के कारण नहीं आ सके। इस कारण उनके बेटे अर्जुन चौटाला ने कमान संभाली। यात्रा ने यमुनानगर के पहाड़ीपुर गांव से अंबाला के गदौली (नारायणगढ़) से जिले में एंट्री ली।
बता दें कि अंबाला में पदयात्रा का 175वां दिन है। अर्जुन चौटाला 11 गांवों का दौरा कर जनतासे रू-ब-रू होंगे। परिवर्तन पद यात्रा को लेकर पार्टी वर्कर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मालूम रहे कि इनेलो 9 सितंबर तक अंबाला के साथ-साथ पंचकूला को भी कवर करेंगे।
गांव गदौली और अम्बली में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने, 21 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, पोर्टल खत्म करने, बिजली के मीटर को उतार नए मीटर लगवाने समेत कई वादे किए गए। अर्जुन चौटाला अंबाला चौक नारायणगढ़ से होते हुए आहलूवालिया धर्मशाला नारायणढ़ में रात्रि विश्राम करेंगे।
यह भी पढ़ें : PM Modi Bengaluru Visit : चंद्रयान के वैज्ञानिकों से मिल भावुक हुए प्रधानमंत्री, दी बधाई
यह भी पढ़ें : Tamil Nadu Train Fire : ट्रेन के प्राइवेट कोच में सिलेंडर में बलास्ट, 10 यात्रियों की मौत