होम / Fatehabad News : रक्षाबंधन से पहले भाई को किडनी देकर जीवन बचाया

Fatehabad News : रक्षाबंधन से पहले भाई को किडनी देकर जीवन बचाया

• LAST UPDATED : August 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Fatehabad News, चंडीगढ़ : आज रात 9 बजकर 2 मिनट से राखी का पर्व शुरू हो जाएगा। क्योंकि सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक भद्रकाल है। इस पावन पर्व यानि रक्षाबंधन पर भाई अपनी बहन से राखी बंधवाकर उपहार देने के साथ ही उसकी जीवनभर रक्षा करने का वचन देते हैं। लेकिन आज एक बहन ने अपने भाई को किडनी देकर उसके जीवन की रक्षा की।

दोनों किडनियां हो गई थी खराब

जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के गांव खजूरी जाटी निवासी बेबी नटियाल (55) ने अपने छोटे भाई दीपचंद (42) की जान बचाने के लिए रक्षाबंधन से पहले अपने भाई के लिए अपनी किडनी देकर उसे जीवनदान दिया। बता दें कि कुछ वर्ष पहले दीपचंद को छाती में दर्द हुआ था।

अस्पताल में जांच करवाने के बाद पता चला कि उसकी दोनों किडनियां ही खराब हो चुकी हैं। इस कारण उसकी सेहत दिन प्रतिदिन गिरती ही जा रही थी। हालत ज्यादा खराब को देखते हुए डाक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट जल्द कराने की सलाह दी। अपने भाई की ऐसी हालत को बड़ी बहन बेबी नटियाल देख नहीं सकी और उसने अपनी किडनी दीपचंद को देने की बात कही। बहन ने जयपुर के एक अस्पताल में अपने छोटे भाई को किडनी दान की।

मुझे अपनी बहन बेबी नटियाल पर गर्व : दीपचंद

वहीं दीपचंद नया जीवन पाकर काफी खुश है और उसे अपनी बहन बेबी नटियाल पर गर्व है। उसने कहा कि बहन ने आज मेरी जिंदगी बचा दी है। दीपचंद ने कहा कि उसे बड़ा दुख होता है जब कुछ लोग बेटियों को कम आंकते हैं। रक्षाबंधन से पहले मेरी बहन ने जो मुझे तोहफा दिया, उसके इस हौसले और जज्बे को ताउम्र याद रखूंगा।

यह भी पढ़ें : Effect of ‘Vocal for Local’ on Rakshabandhan Festival : बाजार से चीनी राखियां गायब, भारतीय राखियों की भारी मांग

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT