होम / India Corona Update : कोरोना अभी थमा नहीं, आज भी आए इतने मामले

India Corona Update : कोरोना अभी थमा नहीं, आज भी आए इतने मामले

• LAST UPDATED : August 30, 2023
  • उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,522 दर्ज 

India News (इंडिया न्यूज़), India Corona Update, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 61 नए मामले आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,522 दर्ज की गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,31,929 दर्ज की गयी।

संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,63,666 हो गयी है और संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गयी। मृतकों की संख्या 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें : Effect of ‘Vocal for Local’ on Rakshabandhan Festival : बाजार से चीनी राखियां गायब, भारतीय राखियों की भारी मांग

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023 : महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT