होम / Haryana-Himachal Distance : हरियाणा-हिमाचल के बीच अब दूरी होगी कम

Haryana-Himachal Distance : हरियाणा-हिमाचल के बीच अब दूरी होगी कम

• LAST UPDATED : September 1, 2023

India News, इंडिया न्यूज़, Haryana-Himachal Distance, चंडीगढ़ हरियाणा और हिमाचल दोनों प्रदेशों  के बीच दूरियां अब कम होने जा रही हैं, क्योंकि इसके लिए दोनों राज्यों ने लिंक मार्ग बनाने पर काम शुरू कर दिया है। इस काम को अमलीजाना पहुंचाने के लिए हिमाचल-हरियाणा के मुख्य सचिव एक बैठक भी कर चुके हैं इसी में तय किया गया कि लिंक मार्गों को आवागमन के लिए दुरुस्त किया जाएगा।

यातायात होगा काफी सुलभ

यातायात का भार कम करने के लिए मोरनी से बुढयाल निंबवाला सड़क पर ब्रिज बनेगा। इसके अतिरिक्त मारकंडा नदी पर कालाअंब-बराड़ा शाहाबाद रोड पर ब्रिज और रूण नदी पर टोका नारायणगढ़ रोड पर डेरा झिरीवाला ब्रिज का निर्माण भी होगा। इससे यातायात भी काफी सुलभ हो पाएगा।

इन मार्गों से जुड़ेंगे दोनों राज्य

नवांनगर से शीतलपुर तक 2 किलोमीटर लंबे कच्चे सड़क मार्ग का निर्माण, सवा किलोमीटर लंबे मेजर इंडस्ट्री रोड मढावला बरोटीवाला तथा गुरु गोरखनाथ मंदिर से झरमाजरी वाया शाहपुर रोड को वाहन चलने योग्य बनाया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न आए। इसके साथ खुड्‌डा लोहरा, प्रेम नगर कोना रोड तथा कालुझंडा से कालका को जोड़ने वाला रोड भी बनेगा।

यह भी पढ़ें : khelo india में हरियाणा के सबसे ज्यादा 406 खिलाड़ी चयनित, बड़े राज्यों को भी दी मात

यह भी पढ़ें : CAG Report : 187 करोड़ के वाटर चार्ज नहीं वसूल पाया विभाग

Tags: