होम / Bharat Jodo Yatra First Anniversary : 722 जिलों में पदयात्राएं निकालेगी कांग्रेस

Bharat Jodo Yatra First Anniversary : 722 जिलों में पदयात्राएं निकालेगी कांग्रेस

• LAST UPDATED : September 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bharat Jodo Yatra First Anniversary, नई दिल्ली : कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के एक साल पूरा होने के अवसर पर आगामी 7 सितंबर को देश के 722 जिलों में पदयात्राएं निकालेगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है और उनमें नई उर्जा का संचार हुआ है।

वेणुगोपाल का यह भी कहना था कि जो लोग लोकतंत्र और इस देश के मूल्यों में विश्वास रखते हैं, वे भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की पहली वर्षगांठ पर प्रत्येक जिले में यानी 722 ‘भारत जोड़ो यात्राएं’ निकालेंगे।”

उन्होंने कहा कि सात सितंबर को शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच पार्टी नेताओं, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों, विधायक दल के नेताओं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुखों, राज्य प्रभारियों, विधायकों और सांसदों के नेतृत्व में देश भर में पदयात्रा निकाली जाएगी।

यात्रा फिर ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने के संदेश की याद दिलाए

वेणुगोपाल ने कहा कि भारत के 722 जिलों को यह यात्रा एक बार फिर ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने के संदेश की याद दिलाई जाएगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के कई नेताओं के साथ 4,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की थी और इस दौराऩ उन्होंने समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से बातचीत की थी। यह यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी, जो इस वर्ष 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त हुई थी। यह यात्रा 145 दिन चली थी।

राहुल गांधी ने इतनी बार किया था संबोधित

पार्टी के अनुसार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 जन सभाओं, 100 से अधिक नुक्कड़ सभाओं और 13 संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था। उन्होंने 275 से अधिक संवाद पैदल चलते हुए किए थे और 100 से अधिक संवाद बैठकों के जरिये किए थे।  इस यात्रा से राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों का भी ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहे और इस दौरान कमल हासन, पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टीवी हस्तियों सहित समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी देखी गई।

पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) दीपक कपूर, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन तथा पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम सहित मशहूर हस्तियों, लेखकों, पूर्व सैन्यकर्मियों की भी इस यात्रा में भागीदारी हुई थी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले समेत अन्य नेता भी यात्रा के दौरान विभिन्न समय पर राहुल के साथ चले थे।

यह भी पढ़ें : India Corona Update : भारत में केवल इतने रह गए उपचाराधीन मरीज

यह भी पढ़ें : G20 Summit : शी जिनपिंग G20 समिट में नहीं होंगे शामिल, PM ली कियांग करेंगे चीन का नेतृत्व

यह भी पढ़ें : Vikram Lander Landing Updates : ‘विक्रम’ लैंडर ने चंद्रमा की सतह पर एक बार फिर सॉफ्ट लैंडिंग की : इसरो

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

MP Kartikeya Sharma : रायपुर रानी में कार्तिकेय शर्मा बोले- औद्योगिक क्रांति के साथ तमाम विकासात्मक कार्य हमारी प्राथमिकता
Haryana Assembly Election: 3 जिला पार्षदों ने थामा विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन, जुलाना सीट पर पड़ेगा प्रभाव
Haryana Gangwar : ‘जो भी इस लड़ाई में आएगा वो’…., रोहतक में गैंगवार के बाद राहुल बाबा गैंग की धमकी
Haryana Assembly Election: ‘अगर हमें मौका मिला तो…’,चुनावी प्रचार में विनेश फोगाट का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: चुनाव से पहले जब्त किए गए 3 करोड़, जानिए किसके पास और कहाँ जाता है ये पैसा?
MP Naveen Jindal: ‘हिंसा निंदनीय है…’, MP नवीन जिंदल की कबड्डी प्लेयर पर हमले के मामले में बड़ी प्रतिक्रिया
Vij Taunts Kejriwal’s Haryana Rally : पहले केजरीवाल पंजाब से हरियाणा के हक का पानी दिलवाए… वे क्या देंगे हरियाणा को आकार
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox