होम / Charkhi Dadri News : श्रमिक के खाते में आ गए 200 करोड़, किसने डाले मालूम नहीं

Charkhi Dadri News : श्रमिक के खाते में आ गए 200 करोड़, किसने डाले मालूम नहीं

• LAST UPDATED : September 6, 2023

संबंधित खबरें

India News, इंडिया न्यूज़, Charkhi Dadri News, चंडीगढ़ : हरियाणा के चरखी दादरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जी हां, यहां बेरला निवासी 8वीं पास श्रमिक विक्रम ने न कोई लाटरी डाली और न ही कोई बड़ा काम किया लेकिन उसके खाते में 200 करोड़ रुपए आए जिस कारण यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। युवक विक्रम के भाई प्रदीप और मां बीना देवी के अनुसार जिस खाते में उक्त राशि आई है, वो यश बैंक का है। फिलहाल इस राशि को होल्ड किया गया है। परिजनों ने बताया कि यह राशि किसने डाली और क्यों डाली, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

जानकारी के अनुसार बेरला निवासी विक्रम 8वीं पास है और 2 माह पहले ही नौकरी करने पटौदी गया था। वहां विक्रम का खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज लिए गए थो और बाद में उसका खाता रद होने की बात कहकर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। वहां विक्रम ने करीब 17 दिनों तक काम किया था।

अभी हाल ही में आई थी यूपी पुलिस

विक्रम के भाई प्रदीप ने बताया कि 2 सितंबर को उत्तरप्रदेश की पुलिस उनके घर आई थी। पुलिस ने बताया कि विक्रम के खाते में 200 करोड़ रुपए आए हुए हैं। इस पर पुलिस टीम ने उसे अपने साथ जब ले जाने लगी तो तुरंत परिजनों ने विरोध करना शुरू कर दिया जिस पर पुलिस लौट गई। वहीं प्रदीप के अनुसार उसे संदेह है कि जो पुलिस उनके घर पहुंची वो नकली हो।

सीएम, पीएम और राष्ट्रपति को ट्वीट

जानकारी देते हुए विक्रम के भाई प्रदीप ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डीजीपी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ट्वीट कर दे दी है। प्रदीप ने बताया कि सभी ट्रांजेक्शन में 9 नंबर का प्रयोग किया गया है।

यह भी पढ़ें : Factionalism of Haryana Congress : करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई

यह भी पढ़ें : IAS Sudhir Rajpal और होम सेक्रेटरी की कुर्सी के बीच में जातीय समीकरण आड़े आ गए

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT