होम / बहादुरगढ़ :6 दिन से बत्ती गुल, करोड़ों का नुकसान

बहादुरगढ़ :6 दिन से बत्ती गुल, करोड़ों का नुकसान

• LAST UPDATED : July 2, 2021

झज्जर/ जगदीप सिंह

बहादुरगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में 6 दिन से बिजली गुल है.132 केवी पावर हाउस में ट्रांसफार्मर खराब होने से उद्योगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है.

बहादुरगढ़ गणपति और सूर्या इंडस्ट्रियल में 6 दिन से लाइट बंद है.132 केवी पावर हाउस का ट्रासफार्म खराब होने चलते से इंडस्ट्रियल एरिया की बिजली काट दी गई.बिजली कटने की वजह से उद्योगों को बंद करना पड़ा, जिससे फैक्ट्री मालिकों को करोड़ों का नुकसान हो गया. फैक्ट्री बंद होने से वहां काम कर रहे कर्मचारीयों को भी काम छोड़ कर घर जाना पड़ा.

फैक्ट्री संचालकों का कहना है बिजली नहीं मिलती है तो इन हालात में काम करना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे ही हालात रहे तो मेक इन इंडिया का लक्ष्य महज एक सपना बनकर ही रहेगा. फैक्ट्री मजदूरों का कहना है कि मालिक उन्हें खाली बैठाकर तनख्वाह दे रहा है.वहीं बिजली विभाग का कहना है कि 132 केवी पॉवर हाऊस में 25 एमबीए का ट्रांसफार्मर खराब हुआ है.बिजली अधिकारीयों ने भरोसा दिया है, जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र में लाइट शुरू हो जाएगी.

 

 

 

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox