होम / India News Haryana Kurukshetra Manch :अगले चुनाव में हमारी सरकार बनेगी : अनुराग डंडा

India News Haryana Kurukshetra Manch :अगले चुनाव में हमारी सरकार बनेगी : अनुराग डंडा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 13, 2023

India News Haryana Kurukshetra Manch  चंडीगढ़ :   अनुराग डंडा ने कहा की बीजेपी वाले बोलते है की फ्री दे देकर देश बर्बाद कर देगा केजरीवाल । साथ ही कहा की हरिरयाणा में कुछ भी फ्री नहीं है जबकि दिल्ली में हम सबकुछ फ्री देते है, बिजली, पानी, स्कूल, महिलाओं के लिए फ्री बसें और अभी ऐसी अनेक योजनाए है जो हम दे रहे है इतनी सुविधाएं देने के बाद भी दिल्ली सरकार पर कोई भी कर्जा नहीं है।

कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पार्टी को दी खुली चुनौती : अनुराग डंडा

अनुराग डंडा ने दी कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पार्टी को खुली चुनौती कहा जितना पैसा है वो लगा ले, 2024 के चुनाव को जाति, धर्म के नाम पर जाने नहीं देंगे, साथ ही ये कहा की जाती के नाम पर वोट नहीं मांगेगे ।

यह भी पढ़ें : India News Haryana Kurukshetra Manch : आज सीएम विंडो के माध्यम से घर बैठे ही न्याय मिल रहा : नायब सैनी

यह भी पढ़ें : India News Haryana Kurukshetra Manch : केंद्र सरकार ने लोगों को धोखा दिया : अशोक अरोड़ा