India News (इंडिया न्यूज़), Major Aashish Dhonchak Funeral, चंडीगढ़ : कश्मीर के अनंतनाग में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले मेजर आशीष धौंचक का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव बिंझौल में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में काफी जनसैलाब उमड़ पड़ा। मेजर आशीष धौंचक को सेना की टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी दी।
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेजर आशीष को श्रद्धांजलि देते हुए अपना शोक संदेश भेजा है। मुख्यमंत्री के शोक संदेश को उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने पढ़ा और मुख्यमंत्री की तरफ से पुष्पचक्र अर्पित कर मेजर को नमन किया। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि हरियाणा सरकार दुख की इस घड़ी में मेजर आशीष के परिवार के साथ खड़ी है। मां भारती के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मेजर आशीष के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।
यह भी पढ़ेँ : Sandeep Singh-Junior Coach Controversy : महिला कोच यौन शोषण मामले में संदीप सिंह को मिली राहत
यह भी पढ़ें : Nuh Violence: विधायक मामन खान की अपील को कोर्ट ने किया खारिज, SIT करेंगी मामले की जांच
यह भी पढ़ें : Double Murder in Sonipat : 2 व्यक्तियों की गोलियों से भूनकर हत्या