India News (इंडिया न्यूज़), Jammu-Kashmir Encounter, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पास शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।कश्मीर पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के सीमावर्ती इलाके हथलंगा के उरी क्षेत्र में शनिवार की सुबह मुठभेड़ छिड़ गई। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।
कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया, “बारामूला जिले के हथलंगा में उरी के सीमावर्ती इलाके में आतंकवादियों और सेना एवं बारामूला पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई है।” साइट पर बाद में दी गई जानकारी में बताया गया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और इलाके में तलाश अभियान जारी है। यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है, जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को काबू में करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Major Payal Chhabra : महिला सर्जन मेजर पायल छाबड़ा बनीं देश की पहली पैरा कमांडो
यह भी पढ़ें : Haryana GST Bench : हिसार और गुरुग्राम से चलेंगी जीएसटी न्यायपीठ