होम / Interstate Kabaddi Player Commits Suicide : अंतरराज्यीय कबड्डी खिलाड़ी ने फंदा लगा दी जान

Interstate Kabaddi Player Commits Suicide : अंतरराज्यीय कबड्डी खिलाड़ी ने फंदा लगा दी जान

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 20, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Interstate Kabaddi Player Commits Suicide, चंडीगढ़ : फतेहाबाद रतिया के गांव तामसपुरा के अंतरराज्यीय कबड्डी खिलाड़ी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है, जिस कारण पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति है। बता दें कि खिलाड़ी ने अपने खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड किया। इस मामले में पुलिस ने खिलाड़ी के भाई की शिकायत पर हिसार के गांव पाबड़ा निवासी युवक व पंजाब के तलवंडी साबो निवासी युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में रतिया के गांव तामसपुरा निवासी जसप्रीत ने बताया कि उसका छोटा भाई हरप्रीत (32) अंतरराज्यीय कबड्डी खिलाड़ी था। वह 16 सितंबर की शाम को हिसार मिर्चपुर में कबड्डी का टूर्नामेंट खेलने गया था। वह टूर्नामेंट के बाद हिसार के ही एक पीजी में ठहरता था। 18 सितंबर को उसके पास पीजी के संचालक का कॉल आया कि उसके भाई का पंजाब के तलवंडी साबो निवासी लवप्रीत कौर के मामले को लेकर हिसार के पाबड़ा के नवीन के साथ झगड़ा हुआ है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि बाद में उसने अपने भाई हरप्रीत को पीजी में बुलाया, जहां उसके भाई ने बताया कि उक्त दोनों उसे परेशान करते हैं। इसके बाद वह घर आ गए। शिकायतकर्ता के अनुसार रात साढ़े 10 बजे नवीन व लवप्रीत से तंग आकर आत्महत्या की है।

ये बोले पुलिस अधिकारी

सदर थाना रतिया के प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर हिसार के गांव पाबड़ा निवासी युवक नवीन व पंजाब के तलवंडी साबो निवासी युवती लवप्रीत के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : Wrestler Anshu Fake Video Controversy : बृजभूषण सिंह का IT सेल कर रहा बदनाम : साक्षी मलिक

यह भी पढ़ें : Amit Shah on Nari Shakti Vandan Bill : ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ पेश किये जाने को पचा नहीं पा रहा विपक्ष: शाह

यह भी पढ़ें : Ancient Conch : कुरुक्षेत्र के अभिमन्यू टीले पर मिला प्राचीन शंख

यह भी पढ़ें : PM on New Parliament House : प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन को बताया अमृतकाल का ऊषाकाल : कहा, अतीत की कड़वाहट को भूलें

Tags: