होम / Hooda Press Conference : इनेलो अपने राजनीतिक अस्तित्व को तलाश रही : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

Hooda Press Conference : इनेलो अपने राजनीतिक अस्तित्व को तलाश रही : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

• LAST UPDATED : September 25, 2023
  • I.N.D.I.A गठबंधन में आने को लेकर उन्होंने न विरोध किया और न ही समर्थन

India News (इंडिया न्यूज़), Hooda Press Conference, चंडीगढ़ : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने इनेलो के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर कहा कि उन्होंने न तो किसी का विरोध किया है और न ही समर्थन। आज इनेलो अपनी राजनीतिक धरती तलाश रही है और यह सबको अधिकार भी है। हुड्‌डा यहां रोहतक में पत्रकारों से रू-ब-रू हो रहे थे।

संदीप सिंह इस्तीफा दे

हुड्‌डा ने महिला कोच मामले पर भी सरकार को घेरा और कहा कि मंत्री संदीप सिंह को स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो मुख्यमंत्री उनसे इस्तीफा ले लें। क्योंकि संदीप सिंह के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वे काफी गंभीर हैं, इसलिए उनका इस्तीफा लेना चाहिए। हुड्डा ने पत्रकारों से यह भी कहा कि प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है। नशे की गिरफ्त में पूरा प्रदेश आ रहा है। इस पर सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।

नूंह हिंसा पर ये बोले

वहीं नूंह हिंसा पर हुड्‌डा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसे सोची-समझी साजिश करार दिया था, लेकिन उन्होंने नूंह हिंसा की पूरी गहराई के साथ जांच करने की बात कही थी। लेकिन सरकार जांच को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें : Chaudhary Devi Lal Jayanti : कैथल और सीकर की रैलियों के जरिए इनेलो और जजपा की जोर आजमाइश, सभी पार्टियों की नजर आज रैलियों पर

यह भी पढ़ें : Stray Animal Free Haryana : आवारा पशु मुक्त होगा हरियाणा : मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : Politics of Haryana : हरियाणा में कांग्रेस-इनेलो की सत्ता वापसी तो आप की पैर जमाने की व्याकुलता …

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT