होम / Haryana CM Bullet Ride : मुख्यमंत्री ने घर से लेकर करनाल एयरपोर्ट तक चलाई बाइक

Haryana CM Bullet Ride : मुख्यमंत्री ने घर से लेकर करनाल एयरपोर्ट तक चलाई बाइक

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 26, 2023
  • शहर की भीड़ कम करने के लिए ये जरूरी : मनोहर लाल

इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज़), Haryana CM Bullet Ride, चंडीगढ़ : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में हर मंगलवार को कार फ्री डे घोषित किया हुआ है जिस कारण आज मंगलवार सीएम ने भी गाड़ी का प्रयोग नहीं किया। वे स्वयं कार को छोड़ बुलेट चलाकर करनाल एयरपोर्ट पर पहुंचे। हर मंगलवार को करनाल को कार फ्री डे घोषित करने की मुख्यमंत्री मनोहर लाल घोषणा कर चुके हैं। सरकार ने इस मौके पर कहा कि शहरों में ट्रैफिक को कम करने और भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए हमारे द्वारा ऐसे छोटे-छोटे प्रयास शुरू करने चाहिए।

गत दिनों साइक्लोथॉन रैली को दिखाई थी हरी झंडी

मालूम रहे कि गत 23 दिनों पहले ही सीएम ने करनाल में साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाई थी और यहां मंगलवार को कार फ्री डे की घोषणा की थी। इस घोषणा को करनाल में प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से लागू कर रहे हैं। सीएम फ्लीट के सभी सुरक्षाकर्मी भी एयरपोर्ट बुलेट पर ही सवार होकर एयरपोर्ट पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Chaudhary Devi Lal Jayanti : भाजपा को हराने के लिए एकजुटता जरूरी : ओपी चौटाला

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT