India News (इंडिया न्यूज़), Asian Games 2023, चंडीगढ़ : हरियाणा के जिला झज्जर के गांव निमाना की पलक द्वारा एशियन गेम में शानदार प्रदर्शन कर हुए भारत की झोली में 2 मेडल डाले गए हैं। जी हां, पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल में 242.1 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। वहीं टीम इवेंट में पलक ने सिल्वर जीतकर देश का नाम रोशन किया। पलक की इस उपलब्धि पर गांव में उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूरे गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
वहीं पलक के ताऊ पूर्व पार्षद जगबीर सिंह उर्फ काला प्रधान ने बताया कि उसके भाई जोगेंद्र के 3 बच्चे (2 बेटियां व एक बेटा) है, जिनमें से सबसे बड़ी बेटी पलक है। पलक की शिक्षा की बात करें तो उसने गुरुग्राम स्कूल में पढ़ाई के दौरान वर्ष 2018 में शूटिंग करना शुरू किया था। इसके बाद उसने मेडल पर मेडल जीत कई उपलब्धियां हासिल की। वह फरीदाबाद की कर्ण सिंह रेंज में अभ्यास करती थी। वहीं शूटिंग का चयन करने के बाद परिवार का पूरा सहयोग रहा और पलक हर प्रतियोगिता में जीत हासिल करती।
उधर बच्ची की इस उपलब्धि पर गांव में चहुं ओर खुशी है। गांव के लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर बधाई दे रहे हैं, जिनमें पलक के ताऊ पूर्व पार्षद जगबीर सिंह उर्फ काला प्रधान, भीम सिंह पहलवान, मलखान सिंह सरपंच प्रतिनिधि, अनार सिंह, नौगामा प्रधान सत्पाल सिंह, वीरभान और दारा सिंह नंबरदार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : Akali leader Surjit Singh Ankhi Murder : बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, अमृतसर से लड़ा था चुनाव
यह भी पढ़ें : Rail Roko Andolan : मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, कई गाड़ियां रद