होम / Abhay Taunt on Opposition : भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता के नशे में चूर : अभय चौटाला

Abhay Taunt on Opposition : भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता के नशे में चूर : अभय चौटाला

• LAST UPDATED : October 3, 2023
  • कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना चाहती है जनता : अभय

India News (इंडिया न्यूज़), Abhay Taunt on Opposition, चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने पूरे प्रदेश के लोगों को लाइन में खड़ा कर रखा है। भाजपा गठबंधन सरकार से किसान अपनी फसल के एमएसपी पर दाम न मांग ले, युवा रोजगार न मांग ले, बुजुर्ग अपनी कटी पेंशन न मांग ले और पूरे प्रदेश के लोग महंगाई पर बात न कर सकें, इसलिए किसानों को मंडियों में अपनी फसल को बेचने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया।

सरकार ने सभी को लाइनों में लगा रखा

व्यापारी को टैक्स और ईडी के दफ्तरों में लाइन में खड़ा कर दिया। बुजुर्गों को उनकी कटी हुई सम्मान पेंशन को बहाल करवाने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया। युवाओं को बेरोजगारी और नशे की लाइन में खड़ा कर दिया। इन सबके साथ प्रदेश का हर वर्ग को परिवार पहचान पत्र में गलतियों को ठीक कराने के लिए लाइन में खड़ा कर दिया है।

ऊपर से विडंबना यह है कि इन सभी की कहीं कोई सुनवाई तक नहीं हो रही है और भाजपा गठबंधन में सत्ता सुख भोगने में अंधे हो चुके, सत्ता के नशे में चूर लोग अपनी आंख और कान बंद किए बैठे हैं। प्रदेश को दोबारा पटरी पर लाने के लिए प्रदेश की जनता जहां भाजपा-जजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फैंकने के लिए तैयार बैठी है वहीं कांग्रेस को भी सत्ता से दूर रखना चाहती है और एकमात्र इनेलो को ही विकल्प के रूप में सत्ता सौंपने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें : Former Union Minister Birendra Singh :अगर हरियाणा में भाजपा और जजपा का गठबंधन रहेगा तो बीरेंद्र सिंह पार्टी में नही रहेंगे : बीरेंद्र सिंह

यह भी पढ़ें : Haryana Politics on Elections : एक-दूसरे की सियासी तबीयत को नासाज बता रहे राजनीतिक दल, दिग्गज भी चर्चा में 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Khanauri Border : ‘क्या देश में किसानों की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई’, हल्की-फुल्की चोटें आने पर सांसदों से मिलने जा रहे, भूखे बैठे किसानों की सुध नहीं 
Rohtak News : लड़की ने करना चाहा ब्रेकअप तो युवक ने कर दिया बड़ा कांड, फिर बनाया शादी का दबाव, अब गया सलाखों के पीछे
British Era Road Roller : ब्रिटिश कालीन रोड रोलर अब बढ़ाएगा सोनीपत संग्रहालय की शोभा, अनोखी बनावट और ऐतिहासिक महत्व के कारण चर्चा में
Panipat News : वर्ष 2024 में गलत लेन ड्राइविंग करने पर ‘इतने हजार’ वाहनों के किए चालान
Breach In Vice President’s Security In Haryana : पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पैतृक गांव जाने के दौरान उपराष्ट्रपति के काफिले के बीच से गुजरी निजी गाड़ी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT