India News (इंडिया न्यूज), HBSE, चंडीगढ़ : हरियाणा में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स एनरोलमेंट रिटर्न भर सकेंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने इसके लिए लेट फीस के साथ डेट शेड्यूल जारी कर दिया है। नवंबर में यदि स्टूडेंट्स एनरोलमेंट रिटर्न भरते हैं तो उन्हें 1000 रुपए तक लेट फीस देनी पड़ सकती है। हालांकि एचबीएसई की ओर से रिटर्न फीस में हरियाणा के स्टूडेंट्स को राहत दी है।
वह सिर्फ 150 रुपए देकर एनरोलमेंट रिटर्न भर सकते हैं, जबकि बाहरी राज्यों के विद्यार्थियों को 200 रुपए फीस देनी होगी। एचबीएसई के द्वारा एनरोलमेंट रिटर्न भरने के लिए 9 से 23 अक्टूबर तक बिना शुल्क के स्टूडेंट और स्कूल मुखिया फॉर्म भर सकते हैं।
इसके बाद 24 से 30 अक्टूबर तक 100 रुपए लेट फीस लगेगी। 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक 200 रुपए, 7 से 13 नवंबर 300 रुपए, और 14 से 20 नवंबर तक 1000 रुपए देकर स्टूडेंट्स एनरोलमेंट रिटर्न भर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन और स्टूडेंट के विवरण में 21 से 27 नवंबर तक ऑनलाइन करेक्शन किया जा सकता है।
स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट रिटर्न भरते समय विद्यालयों के द्वारा विद्यार्थी के साथ ही पिता का आधार नंबर भी दर्ज करना जरूरी किया गया है। यदि किसी कारण से पिता का नंबर नहीं है तो उसके स्थान पर माता का आधार नंबर दर्ज करना होगा। 15 वर्ष की आयु पर संशोधित आधार नंबर के अंतिम चार नंबर ही भरे जाने हैं। विद्यालय में जो आवेदन पत्र में स्टूडेंट्स के फोटो दिए जाने हैं, वह स्कूल ड्रेस में ही होने चाहिए।
9वीं से 12वीं तक एनरोलमेंट रिटर्न भरने के साथ ही क्वेश्चन पेपर के लिए भी तय शुल्क 50 रुपए ऑनलाइन देना होगा। यदि तय समय पर यह शुल्क नहीं दिया गया तो 1000 रुपए या सक्षम अधिकारी के द्वारा लगाए जाने वाले शुल्क के साथ भरना होगा। यदि स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र नहीं मिलता है तो इसके लिए विद्यालय खुद ही जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़ें : Sonali Phogat Death Case : सोनाली मर्डर मिस्ट्री के खुलेंगे राज! सीबीआई ने लॉकर से निकाला सारा सामान
यह भी पढ़ें : Mamman Khan : नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को मिली अंतरिम जमानत
यह भी पढ़ें : Kalpana Chawla Father Passes Away : नहीं रहे अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के पिता