होम / Accident in Jind : कार बाइक से भिड़ी, दंपति की मौत

Accident in Jind : कार बाइक से भिड़ी, दंपति की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 10, 2023
  • बाइक चला रहा भतीजा भी गंभीर रूप से घायल

India News (इंडिया न्यूज), Accident in Jind, चंडीगढ़ : जींद नरवाना पुराना बस स्टैंड के नजदीक एक सड़क हादसा हो गया जिसने एक दंपति की जान ले ली। बता दें कि यहां एक तेज रफ्तार आई-20 कार ने बाइक सवार दम्पति को कुचल दिया। दर्शन सिंह उर्फ मिनसी ने पुलिस को दी शिकायत मेें बताया कि उसकी बहन अमरजीत कौर की शादी दिल्ली के हरचरण सिंह के साथ हुई थी।

रविवार सुबह दोनों को रेलगाड़ी से दिल्ली लौटना था। जब भतीजा गुरप्रीत सिंह बहन अमरजीत व बहनोई हरचरण सिंह को बाइक पर नरवाना रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था कि रास्ते में एक सफेद रंग की पंजाब नम्बर आई-20 कार का चालक तेज रफ्तार आते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। राहगिरों की मदद से तीनों को तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया।

कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत महाराजा अग्रसेन मेडिकल काॅलेज अग्रोहा हिसार रेफर कर दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने अमरजीत कौर व हरचरण को मृत घोषित कर दिया और घायल गुरप्रीत को भर्ती कर लिया। पुलिस ने दर्शन सिंह की शिकायत पर आरोपी आई-20 चालक के खिलाफ  मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Karnal Accident : कार ने 2 दोस्तों को कुचला, मौत

यह भी पढ़ें : Hisar School Bus Accident in Nainital : बस खाई में गिरने से 7 की अकाल मौत

यह भी पढ़ें : Haryana Congress : चुनावी मोड में आई कांग्रेस, सभी 90 विधानसभा हलकों में करेगी रैली 

Tags: